संजय कुमार/
गौरैया जोड़ा आज(28-3-18) पूरे मुड में दिखें ...नर गौरैया पंख फौला कर सुरीली आवाज निकालते हुए मादा गौरैया के समझ प्यार का इजहार करता रहा ...एक दूसरे के आगे -पीछे भागते रहे ....मनी प्लांट में गये ...एक से दो मिनट प्यार में डूबे रहे ..फिर दाना खाया पानी पी ...फ़ुर हो गये....
इनदिनों गौरैया का प्रजनन का दौर चल रहा है .....सबसे मजेदार उनके बीच का प्यारा सा रिश्ता दिखता है ..ये तोता की तरह प्यार नहीं करते ...नृत्य और गीत का जिम्मा नर के ऊपर होता है ....मादा गौरैया नृत्य नहीं करती .
जब नर गौरैया का नृत्य और गीत चरम पर होता है तो वह नर को चोंच से मरती है ....कुछ ही देर में ये प्यार में डूब जाते हैं ..कभी कभी ये उड़ते हुए भी प्यार में डूबता हैं तो कभी कभी जमीन पर नृत्य और गीत के साथ ....
बड़ा ही मन मोहक दौर रहता है ....गौरैया की सुरीली आवाज ....आकर्षित करता है ....नर हो या मादा एक दूसरे को बुलाने के लिए भी ...अलग आवाज देते हैं जैसे एक दूसरे को नाम से आवाज दे रहे हों ...कुछ समय में एक दूसरे के पास आ जाते है .
No comments:
Post a Comment