Saturday, March 24, 2018

गौरैया जोड़ा, घोषला ...बच्चा


-संजय कुमार /........यों तो गौरैया झुण्ड में रहती है ..लेकिन जोड़ा में भी... खासकर प्रजनन के लिए यह जोड़ा बनाती हैं.... मादा गौरैया को पटाने के लिए यह ..बहत ही सुरीली आवाज निकालता है. बदले में मादा गौरैया धीरे से आवाज निकालती है ..नर गौरैया आकर्षित करने के लिए पंख फैला कर सुरीली आवाज के साथ नृत्य भी करता हैं.
यह सिलसिला कई दिनों तक चलता है . मैंने देखा है जब मादा गौरैया नहीं आती है तो बेचैन होकर नर गौरैया तेज और अलग सी आवाज में मादा को बुलाता है. जब मादा आ जाती तो...ख़ुशी से नाचने लगता है..इसी बीच अगर दूसरा नर गौरैया आ जाये तो फिर आपस में भीड़ जाते है ...हवा में लड़ाई होती है.
*मादा गौरैया के साथ जोड़ी बनाने के बाद . नर गौरैया घोषला बनाता है ...मेरे बालकोनी में लगे बॉक्स में यह सब हो चूका है. फिर ये प्रकृति को नायाब तोहफा देने में सक्रिय हो जाते हैं ...आज 24 मर्च 2018 को अपने बच्चे के साथ यह जोड़ा आया ..थोड़ी देर खाने -पीने के बाद नर गौरैया ने तिनका भी तोडा.
आज 24 मर्च 2018 को गौरैया का बच्चा इस साल का दिखा ...माँ -बाप के साथ दाना-पानी के लिए आया. जब यह दाना खा रहा था तब इसके परिजन आसपास में थे. नजर इस पर उनकी रहती है. ताकि कौआ हमला न कर दे.
संभवतः पिछले रविवार 18 मार्च की शाम 5 बजे के आसपास कौआ ने एक गौरैया के बच्चे को लगभग पकड़ लिया था लेकिन जब मैंने पत्थर मारा और अपार्टमेन्ट के गार्ड ने भी पत्थर मारा तो उसे छोड़ दिया..गौरैया का बच्चा पेड़ पर बैठ छुप गया ..तब तक दस से ज्यादा कौआ आ गये थे .. फिर मैंने नीचे गया और कौआ को भागने की कोशिश किया . घर के आस पास गौरैया और कौआ बहुत हैं .कौआ हमेशा छोटी चिड़िया के बच्चे को अपना आहार बनता है ...जरूरत है गौरैया गौरैया और उसके बच्चा को संरक्षण देने का.
चिड़िया जिस घोषाला में अंडे देती है और जब बच्चे बड़े होकर निकल जाते हैं तो ...फिर से अंडे देने के लिए घोषाला में तिनका रखती है ...आज एक नर गौरैया घोषला के लिए तिनका तोड़ ले गया ....गौरैया का बच्चा शायद बाहर आ चुका है ...गौरैया का बच्चा अब दिखने लगा है ...यानि अगले राउंड की तैयारी में गौरैया जोड़ा लग गया है ....विलुप्त गौरैया की संख्या बढ़े ....आप भी गौरैया संरक्षण में भागीदार बने .

No comments:

Post a Comment