*गौरैया संरक्षण में करे पहल ..लगाये घर में झुरमुट वाला पेंड़*
आवासीय समस्या और पेड़ों की कमी से गौरैया अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है . पेड़ भी कम हो रहे हैं .यह इंसानों के घरों और आस पास में रहती है, जहाँ खोह व वेंटिलेशन खत्म हो अगये है वहीँ मिटटी के मकान में खपरैअल ने कंक्रीट में जगह ले ली है ..ऐसे में हम उसके आवास के लिए अपने घर के परिसर में झुरमुठ का पेड़ या छोटा पेड़ लगाये तो यह यकीनन उसमे वास करेगी ...देखिये वीडियो .
No comments:
Post a Comment