Monday, July 9, 2018

रेडियो मिर्ची पटना की *ओ री चिरैया *

रेडियो मिर्ची पटना की ओर से आज *ओ री चिरैया * कार्यक्रम आयोजित कर चिड़ियों, खासकर *गौरैया* को बचाने पर बातचीत हुई। मैंने विस्तार से गौरैया संरक्षण पर अपनी बात रखी। 













मौके पर पुलिस विभाग के adg आलोक राज, कार्टूनिस्ट पवन, भाई नरेश, आदि ने भी बात रखी। सभी अतिथियों को घोसला भी दिया गया। RJ शशि और अंजली  ने कमाल की एंकरिंग की।
















रेडियो मिर्ची और इसके प्रोग्राम हेड संदीप जी का आभार जिन्होंने अवसर दिया और मुहिम में आगे आये






No comments:

Post a Comment