चिड़ियों को बचाने की पहल, दैनिक भास्कर, पटना की "एक सकोरा पानी" के तहत 3जुलाई 2018 को दैनिक भास्कर पटना ऑफिस में एक संवाद का आयोजन हुआ । संचालन पत्रकार व सिटी भास्कर पेज के प्रभारी साकिब खान ने किया, भास्कर में यह रिपोर्ट छपी।
सिटी भास्कर पेज के प्रभारी साकिब खान ने मेरा स्वागत किया और अध्यक्षता का भार सौंप दिया।
अच्छी चर्चा हुई। सामाजिक सरोकार और पक्षी प्रेमियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । मुझे मुख्यअतिथि के तौर पर गौरैया पर बोलने का मौका दिया गया । चर्चा में सबने बेहतर व अच्छी पहल की बात की। भास्कर की पहल से जुड़ने का वायदा लोगों ने किया है। आप भी जुड़िये। दाना पानी चिड़ियों के लिए रखिये।
चर्चा के बाद सबको अखबार की ओर से एक सकोरा भेंट में दी गयी। मौके पर संजय अवस्थी व अंशु अवस्थी ने मुझे एक घोसला भेंट किया। मेरे पास कई घोसला होने की वजह से मैंने घोसला Rotarians नम्रता नाथ जी को भेंट कर दिया।
No comments:
Post a Comment