ओ..री रूठी *गौरैया* .... आ अब, घर आंगन में लौट आ. गौरैया संरक्षण के लिए आप भी करें पहल ...घर आँगन, बालकोनी, छत, खुले में रोज रखें दाना पानी ...आवास के लिए लगाये बॉक्स
Monday, April 30, 2018
Sunday, April 29, 2018
Saturday, April 28, 2018
Friday, April 20, 2018
हमारी गौरैया..अभी मैं जिन्दा हूँ ..गौरैया -फोटो प्रदर्शनी ,पटना
अभी मैं जिन्दा हूँ ..गौरैया -फोटो प्रदर्शनी ,पटना के इको पार्क में 31दिसंबर २०१७ को आयोजित पटना के ट्रैफिक एस पी श्री पी के दास जी ने लोकार्पण किया था
Thursday, April 19, 2018
Tuesday, April 17, 2018
गौरैया अपने बच्चे को दाना खिलाते हुए
संजय कुमार / अप्रैल माह से गौरैया का बच्चा खुले आसमान में आने लगा। ..अपने मां और पापा के साथ दाना -पानी की तलाश में भी घोसला से बाहर आ गया है। जैसे ही यह उड़ने लगता है गौरैया अपने बच्चे को अपने साथ उड़ा लेती है। एक बार उड़ने के बाद यह घोसला में वापस नहीं जाती । जहाँ- जहाँ माँ- बाप जाते है वे अपने बच्चे को भी ले जाते हैं और उसे अपनी सुरक्षा में रखते है। दाना -पानी भी देते रहते है। मेरे घर बालकोनी में सुबह 5.15 से ही आ जाते हैं । आज सुबह दाना खिलाते हुए वीडियो बनाया। बच्चा पंख फैला कर अपने माँ -पापा से ची चीकी आवाज निकाल ...... खाना मांगता है। आप भी देखिये नजारा ।
Saturday, April 14, 2018
नन्ही सी प्यारी "गौरैया" ज्यादा तापमान सहन नहीं कर सकती, रखिये पानी
संजय कुमार
छोटी सी नन्ही सी प्यारी "गौरैया" ज्यादा तापमान सहन नहीं कर सकती है। गर्मी आते ही पानी की तलाश में यह भटकने लगती है। जैसे- जैसे गर्मी बढती जाती है प्यास की तलब बढती ही जाती है। इसका जीवंत प्रमाण है इसके चोंच का खुलना और पानी नहीं मिलने पर हाफना । यह गरमी की तपीस को खत्म करने के लिए यह कई बार पानी पीने आती है प्यास बुझने के पहले और बाद में उसका चेहरा देखने से साफ़ पता चल जाता है।
पानी के बर्तन में पानी नहीं रहने से यह इंसान के घर के अंदर आकर रसोईघर या आंगन में लगे नल के पास पानी पीने आती है ।
नल की टोंटी में मुंह लगा कर पानी की बूंद से प्यास बुझाती है । गन्दा पानी यह नहीं पीती है । अगर आपने अपने घर आँगन या बालकोनी या फिर खुले में गौरैया जैसी पक्षियों के लिए पानी नहीं रखा है तो आज ही पानी का बर्तन रखिये । इंसान तो पानी मांग कर प्यास बुझा लेता है । लेकिन जब चिड़िया पानी मांगती है तो उसकी बोली हम समझ नहीं पाते,जबकि चिड़िया भी आवाज देकर पानी मांगती है ।
मैंने कई बार देखा है । पानी खत्म होने या फिर बर्तन में कौआ द्वारा गन्दा डाल देने पर गौरैया खूब शोर मचाती है । आपको विश्वास नहीं होगा । पानी के लिए यह कभी कभी घर में प्रवेश कर आवाज लगती है ।
पंखा चलने से वह डरती है फिर भी किचेन में आकर आवाज देती है । पानी डालने के बाद ही शांत होती है ।
कुछ लोग सोचते हैं कि केवल गर्मी में चिडियों को पानी चाहिए होता है ।
ऐसा नहीं है सर्दी में भी चिडियों को इंसान की तरह पानी चाहिए होता है । गर्मी में पानी की मात्र बढ़ जाति है । सर्दियों में गौरैया को नियमित पानी पीते देखा । रोज पानी के बर्तन में पानी बदलना चाहिए ।
आइये विलुप्त होती गौरैया को बचाये । ज्यादा तापमान यह सहन नहीं कर पाती है । आपके छोटे से प्रयास से विलुप्त होती गौरैया को जीवन मिलेगा ।
Tuesday, April 10, 2018
बच्चा गौरैया उड़ान भरने लगा हैं
संजय कुमार / विश्व से विलुप्ति के कागार पर खड़ी गौरैया को जहाँ बचाने की मुहिम जारी है वहीं गौरैया भी इस मुहिम में शामिल है। अमूमन 14 से 16 से.मी. लम्बी आकार वाली गौरैया के बच्चे इस मौसम में उडान भरने लगे हैं।
घोसला से निकल बच्चा गौरैया अपने मां-पापा के साथ खुले आसमान में मार्च के प्रथम सप्ताह से उडान भर रहा है आगे पीछे उसकी सुरक्षा में नर एवं मादा गौरैया रहती है। इस उड़ान में बच्चा गौरैया जब जमीन, पेड़ या मकान पर बैठता है तो नर या मादा गौरैया उसके लिए दाना चुग कर लाती है, जैसे ही दाना लेकर आती है बच्चा गौरैया पंख को फड़फडाते हुए खाना के लिए मुंह खोलता है। नर या मादा गौरैया अपने बच्चे के मुंह में खाना डाल देती है वैसे जहाँ नर या मादा गौरैया दाना चुगती है वहीं बच्चा भी दाना चुगता है। लेकिन बच्चे को गौरैया जोड़ा दाना खिलाते है। इस दौरान बच्चा गौरैया चीं चीं की आवाज निकाल कर पंख को फड़फडाते हुए खाना मांगता है।
हालांकि पूरी कोशिश होती है कि बच्चा खुद से खाना खाये।
पूरा दृश्य मनमोहक होता है।
बच्चा गौरैया को शुरू में यह आंकलन करना मुश्किल होता है कि वह नर है या मादा। लेकिन जैसे जैसे बच्चा बड़ा होता जाता है उसकी पहचान सामने आती ही जाती है।
नर गौरैया का सिर, गाल तथा अंदर का भाग धूसर होता है तथा गला, सीने के ऊपर, चोंच एवं आंखों के बीच का भाग काला होता है।
मादा के सिर या गले पर काला रंग नहीं होता और सिर के ऊपर भूरे रंग की धारी होती है। वैसे मादा गौरैया, नर से आकार में छोटी होती है।
*(खुद के आकलन के अनुसार)
Friday, April 6, 2018
गौरैया का घोंसलाः इंसानों का घर सबसे सुरक्षित
Thursday, April 5, 2018
'गौरैया' को घास के बीज है काफी पसंद ..धान भी खाती है चाव से
Subscribe to:
Posts (Atom)