माननीय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी
सदर प्रणाम,
*पटना I गौरैया (मेरे) विलुप्ति के कगार पर पहुंच जाने पर चिंता जताते हुए आपने वन विभाग को हमारे संरक्षण के लिए एक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया था। आदेश के तहत सरकारी भवनों और आवासों में बॉक्स लगाने की बात कही गयी थी। ताकि हमें इनमें अपने अंडे देने और सेने की सुविधा मिले।
जून 2015 में वन्य जन्तु परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए माननीय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आपने वन विभाग को सरकारी भवनों और आवासों में बॉक्स लगाने का आदेश दिया था....लेकिन पहल कितनी हुई ? सरकारी भवनों पर यह नही के बराबर दिखाता है। आपसे निवेदन है कि पटना में हम जहाँ वास करते है उसका सर्वे कराया जाये और उन इलाकों में दाना -पानी और बॉक्स लगवाने का आदेश दिया जाए ,वैसे सबसे बेहतर होगा कि झुरमुठ वाले पेड़ लगवाने का आदेश वन विभाग को दें तो अच्छा होता क्यों कि हमारे छुपने और रहने के लिए बेहतर जगह है।
एक और आग्रह आपसे और वन विभाग के मंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी से है। बॉक्स के साथ साथ सरकारी भवनों और हमारे इलाके को चिन्हित कर वहां दाना- पानी भी रखवाने की व्यवस्था करवा दें तो अच्छा होगा।
साथ ही एक और सुझाव है, राशन की दुकानों में जो अनाज चावल आदि जमीन पर गिर जाते हैं और उसे बुहार कर फेंक दिया जाता है उसे जमा करवा कर सरकारी भवनों या चौक चौराहों पर पानी के साथ अगर वन विभाग रख दें तो बहुत कृपा होगी।
आपकी हम नन्ही
*गौरैया*
No comments:
Post a Comment