नन्ही सी प्यारी ’गौरैया’ ज्यादा तापमान सहन नहीं कर सकती
दूसरी भी चिड़िया भी आती है पानी पीने
संजय कुमार / छोटी सी नन्ही सी प्यारी ‘गौरैया’ ज्यादा तापमान सहन नहीं कर सकती है। गर्मी बढ़ रही है यह पानी की तलाश में यह भटकने लगी है। जैसे-जैसेगर्मी बढ़ती जा रही है प्यास की तलब इसकी बढती ही जा रही है।
गरमी बढ़ते ही ‘गौरैया’ चोंच का खुलना और पानी नहीं मिलने पर हाफते हुए देखा जा सकता है। यह गरमी की तपीस को खत्म करने के लिए यह कईबार पानी पीने आती है प्यास बुझने के पहले और बाद में उसका चेहरा देखने से साफ पता चल जाता है।
पानी नहीं मिलने से यह इंसान के घर के अंदर आकर रसोईघर या आंगन में लगे नल के पास पानी पीने आती है। नल की टोंटी में मुंह लगा कर पानीकी बूंद से प्यास बुझाती है। ‘गौरैया’ गन्दा पानी नहीं पीती है।
‘गौरैया’ के लिए रखिये पानी
अगर आपने अपने घर आँगन या बालकोनी या फिर खुले में गौरैया जैसी पक्षियों के लिए पानी नहीं रखा है तो आज ही पानी का बर्तन रखिये। इंसानतो पानी मांग कर प्यास बुझा लेता है। लेकिन जब ‘गौरैया’ पानी मांगती है तो उसकी बोली हम समझ नहीं पाते। ग्यारह साल से ‘गौरैया’ संरक्षण केदौरान मैंने कई बार देखा है। पानी खत्म होने या फिर बर्तन में कौआ द्वारा गन्दा डाल देने पर गौरैया खूब शोर मचाती है। आपको विश्वास नहीं होगा।पानी के लिए यह कभी कभी घर में प्रवेश कर आवाज लगती। पानी डालने के बाद ही शांत होती है। देखा जाये तो हम रोजाना कई लीटर पानी नहाने,मुंह-हाथ धोने, वाहन साफ करने में खर्च कर देते हैं।
दूसरी भी चिड़िया भी पानी के लिए आती हैं
गौरैया और अन्य चिड़ियों के लिए बस थोड़ा ही पानी चाहिये। मेरे बालकोनी में सालों से रखे पानी के बर्तन में पानी पीने के लिए गौरैया के अलावेतोता, मैना, कबूतर, बुलबुल, पंडुक, नाइटेंगिल आदि आते है।
इसलिए गौरैया सहित अन्य चिड़ियों के लिए बर्तन में पानी रखिये और रोज पानी बदलना भी चाहिये। पानी के बर्तन में जब कौआ गांदा डाल दें, तोतुरंत साफ कर दें। कुछ लोग सोचते हैं कि केवल गर्मी में चिडियों को पानी चाहिए होता है। ऐसा नहीं है सर्दी में भी चिडियों को इंसान की तरह पानीचाहिए होता है।
गर्मी में पानी की मात्र बढ़ जाती है। सर्दियों में भी गौरैया सहित अन्य को को नियमित पानी पीते देखा।
तो आइये छोटे से प्रयास से विलुप्त होती गौरैया को पानी पिलाये और उसके संरक्षण के मुहिम से जुडे़।
-
No comments:
Post a Comment